लेखनी प्रतियोगिता -16-Jun-2023
दैनिक प्रतियोगिता हेतु :-
पिता :-
जीवन का जो संचार करता है
संरक्षण का वही पर्याय होता है
अपनी पीड़ा को भुलाकर,
सबकी पीड़ा जो हरता है
सत्य का मार्ग हमें दिखाकर
ईमानदारी का पाठ पढ़ाकर
बाहर से कठोर, परन्तु भीतर से कोमल होता है
संतान को झूठा गुस्सा दिखाकर
भलाई उनकी वो करता है
सराहना जब बच्चों को मिलती है
आँखों में चमक उनके खिलती है
बच्चों को चाहे डांट भी दे,
दूसरों के सामने पक्ष लेता हैं
भरोसा बच्चों पर इतना होता है,
हिम्मत कभी नहीं हारता है
भीतर हृदय द्रवित होता है
कंठ उनका भी भरता है
सार्थक बच्चों के सपने करता है
क्या पता उनके पास कौनसा ऐसा चिराग होता है
मार्ग में बाधा चाहे कितनी भी आए
उनका सामना पहले वो करता है
बाहर से गुस्सा भीतर से प्यार
ऐसा सिर्फ एक पिता करता है
ऐसा सिर्फ पिता होता है |